ट्रक और कार में जोरदार टक्कर: हादसे में चार की मौत, छह घायल
बेंगलुरु में बीते शुक्रवार को ट्रक और कार में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि इस हादसे में दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि ट्रक चालक लापवाही से वाहन को चला रहा था.
इस वजह से यह हादसा हुआ. ट्रैफिक वेस्ट के डीसीपी कुलदीप जैन ने कहा, "बेंगलुरु में पूर्वांकरा अपार्टमेंट के पास नीस रोड पर यह हादसा हुआ है.
हादसे में एक ट्रक वाहनों से टकरा गया.
आपको बता दे पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में दो महिलाओं और दो पुरुषों सहित सभी चार लोगों की मौत हो गई है. पुलिस इस घटना की जांच कर रही हैं.
पुलिस ने बताया हैं कि घटना के दौरान छह लोग घायल भी हुए हैं. उनका इलाज चल रहा है.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News